Q1. Sadbhavana Diwas is celebrated to commemorate the birth anniversary of _____________.
Q2. The unit currency used in Germany is....?
Q3. Where is the Indian Forest Research Institute located?
Q4. Jaldapara wildlife Sanctuary is located in ....?
Q5. Ottawa is the Capital of which of the following country?
Directions (6-10): Study the information and answer the following questions:
In a certain code language
"person will store such" is coded as "VH@ UE# JL@ FN@ "
"over the demand for" is coded as " PR# FD@ IE# WR@ "
"current bout of trouble" is coded as " GF@ VT# PT@ SE# "
Q6. What is the code for ‘champion'?
Q7. What is the code for ‘perhaps'?
Q8. What is the code for ‘nothing'?
Q9. What is the code for ‘neither’?
Q10. What is the code for ‘things'?
Q11. In a mixture of 60 litres, the ratio of milk and water is 2 : 1. If the ratio of the milk and water is to be 1 : 2, then the amount of water to be further added must be
Q12. A person has a chemical of Rs. 25 per litre. In what ratio should water be mixed in that chemical so that after selling the mixture at Rs. 20 per litre he may get a profit of 25%?
Q13. How many kg of sugar costing Rs. 5.75 per kg should be mixed with 75 kg of cheaper sugar costing Rs. 4.50 per kg so that the mixture is worth Rs. 5.50 kg?
Q14. In a zumba class, the average age of all the members was 43.5 years. 10 members left the class and 6 new members joined. If the average age increased by 2 years and the total age decreased by 110, what was the number of members in the class initially?
Q15. There are 5 consecutive odd numbers. If the difference between the square of the average of first two odd numbers and the square of the average of last two odd numbers is 588, what is the smallest odd numbers?
Directions (16-20): नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए. दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।
भाषा का प्रयोग दो रूपों में किया जा सकता है-एक तो सामान्य जिससे लोक में व्यवहार होता है तथा दूसरा रचना के लिए जिसमें प्राय: आलंकारिक भाषा का प्रयोग किया जाता है. राष्ट्रीय भावना के अभ्युदय एवं विकास के लिए सामान्य भाषा एक प्रमुख तत्व है. मानव समुदाय अपनी संवेदनाओं, भावनाओं एवं विचारों की अभिव्यक्ति हेतु भाषा का साधन अपरिहार्यत: अपनाता है. इसके अतिरिक्त उसके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. दिव्य-ईश्वरीय आनंदानुभूति के संबंध में भले ही कबीर ने 'गूगे कोरी शर्करा' उक्ति का प्रयोग किया था, पर इससे उनका लक्ष्य शब्द-रूपा भाषा के महत्व को नकारना नहीं था. प्रत्युत उन्होंने भाषा को ‘बहता नीर’ कह कर भाषा की गरिमा प्रतिपादित की थी. विद्वानों की मान्यता है कि भाषा तत्व राष्ट्रहित के लिए अत्यावश्यक है. जिस प्रकार किसी एक राष्ट्र के भू-भाग की भौगोलिक विविधताएँ तथा उसके पर्वत,सागर, सरिताओं आदि की बाधाएँ उस राष्ट्र के निवासियों के परस्पर मिलने-जुलने में अवरोध सिद्ध हो सकती है. उसी प्रकार भाषागत विभिन्नता से भी उनके पारस्परिक सम्बन्धों में निर्बधता नहीं रह पाती. आधुनिक विज्ञानयुग में यातायात एवं संचार के साधनों की प्रगति से भौगोलिक-बाधाएँ अब पहले की तरह बाधित नहीं करतीं. इसी प्रकार यदि राष्ट्र की एक सम्पर्क भाषा का विकास हो जाए तो पारस्परिक सम्बन्धों के गतिरोध बहुत सीमा तक समाप्त हो सकते हैं.
मानव-समुदाय को एक जीवित-जाग्रत एवं जीवन्त शरीर की संज्ञा दी जा सकती है. उसका अपना एक निश्चित व्यक्तित्व होता है. भाषा अभिव्यक्ति के माध्यम से इस व्यक्तित्व को साकार करती है, उसके अमूर्त मानसिक वैचारिक स्वरूप को मूर्त एवं बिम्बात्मक रूप प्रदान करती है. मनुष्यों के विविध समुदाय हैं, उनकी विविध भावनाएँ हैं, विचारधाराएँ हैं, संकल्प एवं आदर्श हैं, उन्हें भाषा ही अभिव्यक्त करने में सक्षम होती है. साहित्य, शस्त्र, गीत-संगीत आदि में मानव-समुदाय अपने आदर्शो, संकल्पनाओं, अवधारणाओं एवं विषिष्टताओं को वाणी देता है, पर क्या भाषा के अभाव में काव्य, साहित्य, संगीत आदि का अस्तित्व सम्भव है? वस्तुतः ज्ञानराशि एवं भावराशि का अपार संचित कोष जिसे साहित्य का अभिधान दिया जाता है, शब्द रूप ही तो है. अत: इस सम्बन्ध में वैमत्य की किचित् गुंजाइश नहीं है कि भाषा ही एक ऐसा साधन है जिससे मनुष्य एक-दूसरे के निकट आ सकते हैं, उनमें परस्पर घनिष्ठता स्थापित हो सकती है. यही कारण है कि एक भाषा बोलने एवं समझने वाले लोग परस्पर एकानुभूती रखते हैं, उनके विचारों में ऐक्य रहता है. अत: राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए भाषा तत्व परम आवश्यक है.
Q16. उपर्युक्त अनुच्छेद का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है
Q17. मानव के पास अपने भावों, विचारों, आदशों आदि को सुरक्षित रखने के सशक्त माध्यम है—
Q18. ‘भाषा बहता नीर’ से आशय है–
Q19. राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए भाषा-तत्व आवश्यक है, क्योंकि—
Q20. 'गूंगे केरी शर्करा" से कबीर का अभिप्रेत है कि ब्रह्मानंद की अनुभूति—
Q21. For which of the following function, ^ sign is used in MS Excel?
Q22. If you wish to see a particular area of a worksheet visible or multiple rows and columns while you scroll to another area of the worksheet, which among the following should you use?
To lock one row only, choose the View tab, and then click Freeze Top Row.
To lock one column only, choose the View tab, and then click Freeze First Column.
To lock more than one row or column, or to lock both rows and columns at the same time, choose the View tab, and then click Freeze Panes.
Q23. What is the maximum number, that each of the four parts of an IP Address can have?
Where each XXX can be any number between 0 and 255. Each of these numbers are stored in 8 bits (binary digits), and the number of possibilities you can have is 2 raised to the power of 8, which is 256 (0-255).
Q24. Which among the following is the process of fetching or finding data, relationships, and anomalies from a big collection of data or various databases?
Q25. In MS Excel Translate feature is available under which Tab?
You May Also Like to Read:
- Learn more new words and their meaning to improve your vocabulary.
- Click here for New Pattern English Language Quiz.
- Computer Aptitude Questions for bank exams.
- Computer Study Notes for bank exams.