Home   »   LIC Assistant Mains: How To Score...

LIC Assistant Mains: How To Score In Hindi Section?

LIC Assistant Mains exam is expected to be conducted soon. We all know this time LIC has made some major changes in the examination pattern. There will be two types of exam pattern i.e with Hindi language and for Southern/Eastern/South Central no Hindi language will be there in the exam but they will be facing more number of questions in others sections. As Hindi language will be a challenge for those who are appearing from North/North Central/Central/Western parts, this is why it is important not to leave this topic uncovered to clear the LIC Assistant Mains exam. There will be total of 40 questions will be there to be completed in 30 minutes for an account of total 40 marks. Many students must be wondering about what to study for this section and what source they can rely upon. Keeping in mind all the facts, we are providing you a detailed strategy on how to score in Hindi language for LIC Assistant mains 2019 exam.

LIC Assistant Mains: How To Score In Hindi Section?_3.1

Let us have a look at the Hindi language exam pattern:

S.No. Sections Number of questions Marks Time
1 Hindi Language 40 40 30

Important links:

How and what to prepare for LIC Assistant Mains in Hindi language

As Hindi language is known as our mother tongue as well and we have also studied this subject in earlier stage so there is no need to worry about this section. You have to attempt Hindi section the same way as you attempt English section. Although you have to put some extra efforts as you are not very much aware of the topics. So below is the list of the important topics and how you can prepare them. Check the strategy to tackle with the Hindi language in LIC Assistant exam 2019. For Hindi study notes, Click here.

Important Topic for LIC Assistant Mains Exam 2019

Important Topics Expected Questions Time
Passage 10-12 9-10
Fillers 5 3
Error Detection 5 5
Cloze test 8-10 4-5
Para Jumble 5 5-6
Miscellaneous 4-5 2-3

Reading Comprehension: There can be 1 or 2 set of reading comprehension. If you are good at Hindi reading and grasping the words easily then you should proceed with this topic. This topic requires focus to find the answers. Sometimes, first and last para can be your saviour. So be careful while reading the opening and closing para. You can aslo read the newspaper to enhance your reading skills.

Click here for Hindi questions

Fillers: There can be single or double fillers. Usually fillers asked are of moderate level. But if you have practiced well you can do better even in this section.. Make up your mind for the worst situation. As you can expect the unexpected. Below is the example of fillers.

Example:

Q.संसार के कुछ देशों के पास _______ शस्त्रों का विशाल भंडार है और वे इसका उपयोग अन्य राष्ट्रों को डराने-धमकाने व __________ में रखने के लिए कर रहे हैं।
(a) भौतिक, प्रभाव
(b) बृहत, अस्तित्व
(c) आण्विक, नियंत्रण
(d) मजबूत, अधिपत्य
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)

Error Detection: This section mainly focus on the grammar rules. So revise the topics like Noun., Pronoun, Adjective, Preposition, Tenses etc. Practice as much as you can. Attempt mix exercise of the chapters mentioned here. You can expect this section to be moderate.

Example:

Directions नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी रहित है तो ‘त्रुटीरहित’ वाले विकल्प का चयन दीजिए।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधुनिक के जीवन (A)/ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है (B)/ और इसने मानव सभ्यता को (C)/ गहराई में जाकर प्रभावित किया है।  (D)/ त्रुटीरहित (E)
(a) B
(b) C
(c) E
(d) A
(e) D
S81. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधुनिक के जीवन’ के स्थान पर ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधुनिक जीवन’ का प्रयोग उचित है, यहाँ आधुनिक के बाद ‘के’ का प्रयोग अनावश्यक है।

Cloze test: This section is generally easy-moderate. There will be a paragraph in which some blanks will be there and options to fill the blanks will also be given. You just have to find the right suited word. You can also attempt such questions on Adda247 app or follow Hindibankersadda.com.

Example:

निर्देश(1 -6) नीचे दिए गए प्रत्येक परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पाँचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको उस विकल्प का चयन करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है।

विकास के अर्थ और माप को लेकर _(1)_ में एक बहस और विवाद चला आ रहा है। किन्तु इतनी लंबी बहस के बावजूद भी_(2)_ का अर्थ ही स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जब कोई अर्थशास्त्री विकास के बारे में अपना _(3)_ प्रकट करना चाहे तो वह विकास का अर्थ बताता है एवं उसकी परिभाषा देता है। किन्तु कुछ समय बाद वह स्वयं ही अपनी परिभाषा से _(4)_ दिखाई देता है। वह महसूस करता है कि वह जो कुछ चाहता था, वह कह नहीं पा रहा है, वह जहां जाना चाहता था, जा नहीं पा रहा है। यह एक अजीब स्थिति है कि विकास का अर्थ स्पष्ट हुए बिना ही विकास योजनाएं, विकास माडल, विकास नीति एवं रणनीति तैयार हो रहीं है और विकास के नाम पर प्रत्येक देश में अनेक प्रकार की _(5)_ भी चल रही हैं। यह एक ऐसी ही स्थिति हुई जैसे किसी व्यक्ति को जिस स्थान पर जाना हो उसे उस स्थान का नाम और दिशा ही _(6)_ न हो, किन्तु फिर भी वह चल पड़े।

Q1. (a) विज्ञान (b) अर्थशास्त्र
(c) आध्यात्म (d) साहित्य (e) इनमें से कोई नहीं
Q2. (a) विकास (b) संकुचन
(c) अतीत (d) विनिमय (e) इनमें से कोई नहीं
Q3. (a) गंतव्य (b) चिंता
(c) विकास (d) मंतव्य (e) इनमें से कोई नहीं
Q4. (a) संतुष्ट (b) भयभीत
(c) असंतुष्ट (d) चिंचित (e) इनमें से कोई नहीं
Q5. (a) चर्चाएं (b) गतिविधियां
(c) कोशिशें (d) संस्थाएं (e) इनमें से कोई नहीं
Q6. (a) स्पष्ट (b) पसंद
(c) गंभीर (d) संयोजित (e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS.
S1. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘अर्थशास्त्र’ शब्द का प्रयोग उचित है।
S2. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘विकास’ शब्द का प्रयोग उचित है।
S3. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘मंतव्य’ शब्द का प्रयोग उचित है।
S4. Ans. (c):
Sol. यहाँ ‘असंतुष्ट’ शब्द का प्रयोग उचित है।
S5. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘गतिविधियां’ का प्रयोग उचित है।
S6. Ans. (a):
Sol.यहाँ ‘स्पष्ट’ शब्द का प्रयोग उचित है।

Para Jumble: You may get to see a total of 5 questions based on them. The good thing about para jumbles is that you can manage to do it even if you are weak in Hindi, simply by making use of common sense, as it doesn’t test your grammar portion or vocabulary, you just need to find the connection between two parts. Also, keep in mind that there has to be a continuation in the paragraph when you rearrange the sentences.

Example:

Directions : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अन्तिम वाक्यों को क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इनके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।

Q. (1) हमें यह समझ लेना चाहिए कि
(य) एक सुंदर स्वरूप है और यह भी मानना होगा कि
(र) धर्म की भाषा अधिक स्पष्ट, मूर्त्त और परिष्कृत
(ल) होती गई है और इसके लिए बहुत हद तक
(व) धर्म मानव जाति की मूलगत अनुभूतियों का
(6) विज्ञान भी उत्तरदायी है।
(a) य र ल व (b) र ल व य (c) व य र ल
(d) व य ल र (e) इनमें से कोई नहीं

Q. Ans. (c):
Sol.सही क्रम है- ‘व य र ल’।
 
Miscellaneous: In this you can expect विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, मुहावरे एवं लोकोक्ति, समानार्थक शब्द आदि |

 

 
 

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.

LIC Assistant Mains: How To Score In Hindi Section?_4.1

Test Prime For All Exams 2024

TOPICS: