Home   »   IBPS RRB 2017: Whether to Choose...

IBPS RRB 2017: Whether to Choose Hindi or English Language

प्रिय पाठकों,
IBPS RRB 2017: Whether to Choose Hindi or English Language |_2.1
IBPS RRB की अधिकारिक सूचना जल्द ही जारी होने वाली है ऐसे में इस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र अपनी रणनीति तैयार कर रहे होंगें, साथ ही यह ऐसे छात्रों के लिए भी एक सुनेहरा अवसर है जिनका अंग्रेजी विषय कमजोर है या जो छात्र हिंदी बैकग्राउंड से सम्बंधित है, क्योंकि इस परीक्षा में हिंदी विषय वैकल्पिक रूप से छात्रों को प्रदान किया जाता है. अब छात्रों के समक्ष एक बेहद बड़ा प्रश्न है कि वह इंग्लिश या हिंदी में से किस विषय का चयन करें…

यह प्रश्न हर छात्र के मन में चल रहा होगा इसलिए इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त करने के लिए इन दोनों विषयों का तुलनात्मक विश्लेषण करना बेहद आवश्यक है…. क्योंकि इसी माध्यम से छात्र यह जान सकते है कि वह परीक्षा को हल करते समय किस विषय का चुनाव करेंगें…. आज प्रतियोगिता पूर्ण रूप से नंबर पर निर्भर करती है. आप जितने अधिक अंक परीक्षा में प्राप्त करेंगे उतना ही आपके चयनित होने की संभावनाएं बढती है. आपको ऐसे विषय का चुनाव करना चाहिए जिसमे आप अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें…. अगर हम बात करें रीजनिंग की या गणित की तो हम देखते है हम सीमित ही अंक प्राप्त कर पाते है और पूरा प्रश्न-पत्र हल भी नहीं कर पाते, और दूसरी तरफ यदि हम बात करें इंग्लिश की तो इस विषय में भी छात्र प्रश्नों का उत्तर पुरे विश्वास से नहीं दें पाता, जबकि हिंदी एक ऐसा विषय है जिसमें कम समय में पूरा प्रश्न-पत्र हल कर सकते है दूसरी ओर इस विषय के उत्तर छात्र पूर्ण विश्वास के साथ दे सकता है और अधिक से अधिक अंक भी प्राप्त कर सकता है.


IBPS RRB Hindi Language Syllabus

यदि हम इंग्लिश और हिंदी के पाठ्यक्रम का विश्लेषण करें तो ज्ञात होता है कि दोनों लगभग समान है, दोनों ही विषयों में लगभग समान विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जैसे वाक्य अशुद्धियाँ(COMMON ERROR), अपठित गद्यांश(READING COMPREHENSION), मुहावरे और कहावतें(IDIOMS & PHRASES), रिक्त स्थानों की पूर्ति(FILLER), वाक्यांशों के लिए एक शब्द(ONE WORD SUBSTITUTE), विलोमार्थक शब्द(ANTONYMS), पर्यायवाची शब्द(SYNONYMS), वर्तनी की शुद्धि (SPELLING CHECK), वाक्यक्रम व्यस्थापन(REARRANGMENT OF SENTENCE) आदि,

Practice with Hindi Language Questions for IBPS RRB

तो भविष्य आपका है, और निर्णय भी आपका ही होगा, उस विषय को चुने जिसमें आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते है. प्रत्येक अंक आपका भविष्य निर्धारित करेगा. यह आपके स्वाभिमान से परे है, यदि आप अंग्रेजी में अधिक कुशल नहीं है तो हिंदी का प्रयास करे,याद रखे अंगेजी और हिंदी अनुभाग समान अंक के है.
एक बेहतर चुनाव आपको एक बेहतर भविष्य का तोफा देगा.
अपनी कुशलता को कैसे परखे? आप adda247 टेस्ट सीरीज के साथ स्वयं का परिक्षण  करें आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में QUIZ कीजिये, adda247 App आपको दोनों भाषाओं में क्विज हल करने का विकल्प देता है. यदि आप दोनों में से किसी एक विषय में भी दुसरे विषय से एक अंक भी अधिक प्राप्त कर सकते है तो यह भी पर्याप्त है, एक-एक अंक आपके लिए बेहद कीमती है.
हम भी आपकी इस यात्रा में आपको पर्याप्त साधन प्रदान करने के लिए आपके साथ है. आज से hindi bankersadda पर आप सभी के लिए हिंदी भाषा क्विज प्रदान की जाएगी, जो IBPS RRB परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
आप सभी को शुभकामनाएं!!    
IBPS RRB 2017: Whether to Choose Hindi or English Language |_3.1      IBPS RRB 2017: Whether to Choose Hindi or English Language |_4.1

You may also like to read:

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Test Prime For All Exams 2024

TOPICS: