Home   »   Adda247 Mock Test Series in Hindi...

Adda247 Mock Test Series in Hindi | IBPS Clerk Prelims & SSC GD Constable Mock Test

Adda247 Mock Test Series in Hindi | IBPS Clerk Prelims & SSC GD Constable Mock Test |_2.1

IBPS Clerk Mock Test 2018: Attempt Prelims Test Series In Hindi
जैसा की आप सभी जानते हैं कि IBPS क्लर्क प्रीलिम्स की परिक्षा के  लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं, और आप में से लगभग सभी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी, परंतु एक बेहतर और नवीनतम प्रारूप पर आधारित अध्यन सामग्री के साथ अभ्यास के बिना आपकी तैयारी अधूरी है, अभ्यास एक ऐसी चीज है जो आपकी तैयारी को बेहतर से और बेहतर बनाता है.

Adda247 Mock Test Series in Hindi | IBPS Clerk Prelims & SSC GD Constable Mock Test |_3.1
तो, आप सभी की इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए Adda247 आपके लिए लाया है IBPS क्लर्क 2018 प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज इस टेस्ट सीरीज में आपको 20 फुल लेंथ मोक प्रदान किये जायेंगे जिसके साथ आपको विडियो समाधान भी प्रदान किये जायेंगे जो प्रश्नों को बेहतर ढंग से समझने में आपके लिए सहायक होंगे, इन मोक के साथ दैनिक रूप से तैयारी करने से आप परीक्षा के वातावरण को समझने में सक्षम होंगे और परीक्षा के दौरान आपको किसी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.केवल इतना ही नहीं बल्कि आप इसके द्वारा यह भी जान सकते हैं कि आप उन उम्मीदवारों को मध्य कहाँ खड़े हैं जिनसे आपको वास्तविक परीक्षा के दौरान मुकाबला करना होगा.

SSC GD Constable Mock Test 2018: GD Test Series
Adda247 Mock Test Series in Hindi | IBPS Clerk Prelims & SSC GD Constable Mock Test |_4.1
SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी हेतु ADDA247 टेस्ट सीरीज़ पैकेज में 20 पूर्ण लंबाई वाले मॉक टेस्ट 299/- रूपए के मूल्य पर लॉन्च किया जा रहा है.इस अवसर के साथ ही कई छात्र इस पैकेज को हिंदी भाषा में प्राप्त करना चाहते है, उनकी व्यक्तिगत रूचि और सहायता के लिए आज ADDA247, SSC GD कॉन्स्टेबल टेस्ट सीरीज को हिंदी में लांच कर रहा है. हमारा यह कदम कई उम्मीदवार की कठिनाईयों को कम करने और उन्हें उनके सपनों के करीब लाने में सहायता करेगा.
स्मरण योग्य बात यह है कि SSC GD  कॉन्स्टेबल परीक्षा में 4 अनिवार्य खंड शामिल हैं जैसे कि सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान, प्राथमिक गणित और अंग्रेजी भाषा या हिंदी भाषा जिसमें चार खंडों में से प्रत्येक से 25 प्रश्नों के साथ 100 अंकों के अधिकतम अंक हैं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा द्वारा परीक्षा में  पेन पेपर मोड के दौरान उत्पादित सभी विचलन को दूर किया जाता है. इस प्रकार आप जितने मोक टेस्ट हल कर सकते हैं, वह सीबीटी परीक्षा को क्रैक करने  का एक प्रभावी उपकरण होगा.हिंदी भाषा में इन सभी खंडो(अंग्रेजी के अलावा) की उपलब्धता आपको एक अनुकूल वातावरण प्रदान करेगा और  निश्चित ही यह सकरात्मकता आपके परिणामो को बेहतर करेगी.
Adda247 Mock Test Series in Hindi | IBPS Clerk Prelims & SSC GD Constable Mock Test |_5.1     Adda247 Mock Test Series in Hindi | IBPS Clerk Prelims & SSC GD Constable Mock Test |_6.1 
Test Prime For All Exams 2024