SSC GD कांस्टेबल के लिए हमारी कम्प्रेहैन्सिव गाइड ssc gd प्रैक्टिस सेट के साथ आती है। यूँ तो यह गाइड मुख्य रूप से ssc gd constable परीक्षा पर केंद्रित है लेकिन साथ ही यह ssc , chsl ,ssc mts और अन्य ssc परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 आधिकारिक अधिसूचना – [पीडीएफ डाउनलोड करें]
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
आपकी यह ssc gd guide , ssc gd constable 2021 के लिए सबसे अच्छी किताब है क्योंकि –
यह किताब पूरी तरह से 5 खण्डों में विभाजित है, अर्थात् –
(खंड-A) : सामान्य बुद्धिमता और तर्कशक्ति
(खंड-B) : अंक गणित
(खंड C) : हिंदी भाषा खंड में नवीनतम प्रारूप पर आधारित अभ्यास प्रश्न दिए गए हैं और पुनः इन दोनों उपखंडो को विभिन्न अध्यायों में विभाजित किया गया है।
(खंड-D) : सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता में सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन दोनों खण्डों से प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें पुनः विभिन्न अध्यायों में बांटा गया है।
(खंड-E) : पूर्ण अभ्यास प्रश्न पत्र में एसएससी जीडी की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार एवं प्रारूप पर फोकस किया गया है । इसमें 10 पूर्ण मॉक टेस्ट एवं 5 अंग्रेजी भाषा के अभ्यास प्रश्न पत्र शामिल किये गए हैं। कुल मिलाकर पुस्तक में 3500 से अधिक प्रश्न हैं जो हमारे पाठकों को बहुत ही आवश्यक आत्मविश्वास प्रदान करेगा।
पुनः सभी खण्डों को विषय के आधार पर विभिन्न अध्यायों में विभाजित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, खंड A और खंड B दोनों अनुभागों पर्याप्त संख्या में अभ्यास प्रश्न भी दिए गए हैं।
इस पुस्तक में विभिन्न खण्डों के सभी प्रश्नों के उचित स्पष्टीकरण के साथ गहन और विस्तृत हल प्रदान किया गया है। यह पुस्तक हमारे संस्थान के प्रतिष्ठित और अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार की गई है। यह पुस्तक ssc की सभी परीक्षाओं की तैयारी में बेहद सहायक होगी जिनमें ssc gd, chsl, mts, stenographer इत्यादि शामिल हैं।
अभी खरीदें: SSC GD Constable 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ कम्प्रेहैन्सिव गाइड , 75% की छूट पर
SSC GD 2021 की भर्ती प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 को एसएससी जीडी 2021 अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को SSC GD 2021 परीक्षा के लिए 17 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
और जानें: SSC GD अधिसूचना, पात्रता मानदंड, ऑनलाइन फॉर्म, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथियां और एसएससी जीडी 2021 परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियों के बारे में।