Home   »   “ध्यान केंद्रित कर कठिन परिश्रम करना...

“ध्यान केंद्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है”: (PRADEEP SINGH, RRB Clerk)- 121

PRADEEP SINGH (IBPS RRB CLERK – BARODA UP GRAMIN BANK)

Bankers Adda Success Story

दोस्तों मेरा नाम प्रदीप सिंह है और मैं आज आप लोगों से अपनी SUCCESS STORY साझा कर रहा हूँ दोस्तों मैं अगस्त 2015 से बैंकिंग की तैयारी कर रहा हूँ इस दौरान मैं बहुत बार विफल रहा मगर कभी हार नहीं माना ! हर failure के बाद मैं और भी दृढ़ संकल्पित होकर तैयारी में लग जाता था मुझे पता था की आज नहीं तो कल मुझे सफलता जरूर हासिल होगी. मुझे पता है की आप में से बहुत सारे लोग असफल होने के बाद टूट से जाते हैं और दिमाग में बहुत से बुरे ख़याल आने लगते हैं और ये स्वभावीक भी है  मगर यकीं मानो दोस्तों की जिन्होंने आज कुछ पाया है उसके लिए उन्होंने बहुत कुछ खोया है. 

MY EXAM LIST–
1- SBI PO PRE 2015 – 6/100 (Biggest failure in starting)
2- IBPS PO PRE (V) – NOT QUALIFIED
3- IBPS CL(V) – PRE – QUALIFIED, MAINS= NOT QUALIFIED
4- IBPS RRB CLK (IV) – NOT QUALIFIED
5- SBI PO 2016-17 – PRE = QUALIFIED, MAINS= NOT QUALIFIED
6- LIC AAO 2016-17- FINALLY NOT SELECTED
7- RBI ASSITANT – NOT QUALIFIED
8- SIDBI- FINALLY NOT SELECTED
9- SYNDICATE BANK PGDBF – NOT QUALIFIED 
10- UNITED BANK PGDBF – NOT QUALIFIED
11- SBI CLK 2016-17 = FINAL CUTOFF 120.50, MINE 120.00
12- IBPS PO (VI)- FINAL CUTOFF 37/100, MY MARKS 35/100
13- IBPS CLK (VI)- FINAL CUTOFF 98, MY MARKS 96
14- IBPS RRB PO (V) – MAINS CUTOFF 101.94, MY MARKS 99.25
15- IBPS RRB CLK (V)- FINAL CUTOFF 120, MY MARKS 136 (ALLOTTED- BARODA UP GRAMIN BANK)

दोस्तों आप सबको पता है की आज जिस बल्ब से पूरी दुनिया प्रकाशित है उसे बनाने के लिए एडिसन हज़ारों बार FAIL हुए मगर अंततः वो सफल हो ही गए. इसलिए दोस्तों सफलता के लिए जरुरी है की हम संकल्पित होकर मेहनत को अपनी आदत बना लें. ये भी बहुत ही जरुरी है की हम अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ्य रखते क्योंकी इंसान का positive होने से ही काफी मुश्किलों का हल हो जाता है. 

दोस्तों मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों (रोहित तोमर सर , संदीप सर और सत्येंद्र सर ), bankersadda  और अपने माता-पिता को देना चाहूँगा ! मैं उनको भी धन्यवाद देना चाहता हु जो तैयारी के दौरान मेरी आलोचना करते रहे हैं क्यों की उन्ही के वजह से मुझ पर pressure बढ़ जाता था और जो की अच्छी बात थी !

TIPS 
1 – दोस्तों आज के समय हम अपना अधिकतम समय mobile और social media में गुज़ार देते हैं जो की इस समय हमारे लिए अच्छी बात नहीं है. इस दौरान हमें लगता तो है की हम पढ़ रहें हैं मगर हमें परिणाम नहीं मिल रहे हैं हैं! तो दोस्तों जरुरी है की हम हर काम के लिए समय निर्धारित करें और उसी के अनुसार काम करें. आप प्रतिदिन सोने से पहले अगले दिन की पूरी routine एक पेपर पर लिख लें और अगले दिन उसी के हिसाब से काम करें.
2 – इस रूटीन में आप प्रत्येक subject को समय दें.
3 – इस रूटीन में आधे घंटे का समय योगा के लिए आप अवश्य रखें.
4 – काम से काम प्रति दो दिन पर एक ST जरूर दे और उसका analysis  तुरंत करें.
5 – ST का analysis करते समय आप सबसे पहले उन सवालों को देखें जो सही तो हैं मगर उन पर आपने औसत से ज्यादा समय दिया है क्योकि इस competition के दौर में समय का बहुत की मोल है, उसके बाद आप उन सवालों  को देखें जिनको आपने गलत किया है और अंत में उन्हें देखें जो आपसे हल नहीं हो पाए हैं 
6 – आप अपनी एक performance diary बनाये और हर एक ST का performance उसमे लिखें और निरंतर अच्छा करने  की कोशिश करे. ऐसा करने से आप जान पाएंगे की कौन से विषय में आप कमज़ोर हैं और कौन से विषय में आप अच्छा कर पा रहे हैं 
जीवन में एक बात अवश्य  याद रखना दोस्तों >> “एक मात्र चीज जो खराब भाग्य पर काबू पा लेती है वो है कठोर परिश्रम”.
THANKS

"ध्यान केंद्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है": (PRADEEP SINGH, RRB Clerk)- 121 |_3.1"ध्यान केंद्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है": (PRADEEP SINGH, RRB Clerk)- 121 |_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.